Sunday, November 24, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

दोस्ती से ज्यादा कुछ भी नहीं : रूसी राजदूत

22 Nov 2022


भारत और रूस दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने नई दिल्ली में रूसी संस्कृति उत्सव के उद्घाटन के दौरान कहा कि वह वर्षों के बाद दोनों देशों के बीच पारस्परिक सांस्कृतिक त्योहारों की परंपरा को फिर से शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव रूस और भारत के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर खास होगा.

हिंदी में एक लोकप्रिय कहावत पर प्रकाश डालते हुए राजदूत ने कहा कि दोस्ती से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है और त्योहार का मिशन लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाना है.

रूसी राजदूत ने कहा, "आज हम रूस और भारत के पारस्परिक सांस्कृतिक उत्सवों की अद्भुत परंपरा को फिर से शुरू कर रहे हैं. इस साल हम भारत में तीन बहुत ही प्रमुख, प्रसिद्ध समूह और नृत्य और गीत समूह लेकर आए हैं और इस विशेष वर्ष का त्योहार एक बहुत ही अच्छा होगा. रूस-भारत राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है. यह हमारे देशों के बीच समृद्ध और विविध सांस्कृतिक बंधनों, मित्रता, आपसी हित और समझ और विश्वास का एक बहुत ही ज्वलंत उदाहरण होगा."