22 Nov 2022
एक ब्रिटिश मछुआरे एक बेहद विरली मछली पकड़ी है. न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि इस मछुआरे ने शायद दुनिया की सबसे बड़ी गोल्डफिश (Goldfish) पकड़ी है. बड़ी नारंगी रंग की इस मछली को, 'द कैरट' नाम दिया गया. इसका वजन करीब 30 किलो है. यह साल 2019 में अमेरिका (US) के मिनिसोटा में पकड़ी गई उस मछली से साढ़े 13 किलो वज़नी है, जिसे अब तक दुनिया की सबसे बड़ी मछली माना जा रहा था. खास बात यह है कि 42 साल के एंडी हैकेट ने यह मछली फ्रांस के शेंपेन की ब्लूवॉटर झील में पकड़ी. जो कार्प मछली के लिए जानी जाती है. यह मछली लेदर कार्प और कोई कार्प की हाइब्रिड मछली है जो पारंपरिक तौर पर नारंगी रंग की होती है.