Sunday, November 24, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

शेयर बाजार ने सपाट नोट पर की कारोबार की शुरुआत

22 Nov 2022


वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों के बीच आज यानी 22 नवंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सपाट नोट पर खुले. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 61.98 अंक गिरकर 61, 082.86 पर और निफ्टी 21.2 अंक गिरकर 18,138.75 पर खुला. हालांकि, कुछ ही समय बाद बाजार ने इस नुकसान की भरपाई कर ली. जिसके बाद दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में रिकवरी देखी गई. सुबह 09:16 बजे सेंसेक्स 66.57 अंक या 0.11% की बढ़त के साथ 61211.41 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 13.80 अंक या 0.08% की तेजी के साथ 18173.80 पर कारोबार करता दिखाई दिया.

आज के शुरुआती कारोबार में लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स में शामिल रहे. जबकि टीसीएस, नेस्ले इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे बढ़कर 81.65 पर पहुंचा गया.