Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढेर, हथियार बरामद

22 Nov 2022


लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल में पुलिस व प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया। जबकि सर्च अभियान में पुलिस ने मौके से उग्रवादियों के तीन हथियार भी बरामद किये हैं। मुठभेड़ की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने की है।बताया जाता है कि पुलिस सदर थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को देख जेजेएमपी के उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में पुलिस ने जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया। जबकि कुछ उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है। इस सर्च अभियान में अभी तक पुलिस ने दो इंसास राइफल और एक एसएलआर बरामद किया है। हालांकि सर्च अभियान जारी है। आपको बता दें कि पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।


घटनास्थल पर पहुंचे एसपी और डीआईजी
लातेहार : घटना की सूचना मिलने के बाद डीआईजी आरके लकड़ा और एसपी अंजनी अंजन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डीआईजी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. वहीं एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना थी कि झारखंड जनमुक्ति परिषद के नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में जमे हैं. इसी सूचना पर पुलिस की टीम उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी की. पुलिस टीम पर उग्रवादियों ने फायरिंग किया जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए 3 नक्सलियों को मार गिराया.


दो नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार
चतरा: कोयलांचल के सैनिक कंपनी के आसपास बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जूटे संगठन के दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने एक सिंगल शॉट लोडेड देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन जप्त किया है। एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना पुलिस की स्पेशल टीम को यह कामयाबी हाथ लगी है। पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती गांव में संचालित सैनिक कंपनी के समीप से दोनो नक्सलियों विक्की गंझू व सुनील गंझू की गिरफ्तारी हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि कोयलांचल में कार्यरत कोल व्यवसाईयों, कंपनियों और ठेकेदारों से हथियार के बल पर नक्सलियों द्वारा डरा-धमकाकर रंगदारी व लेवी वसूली की वसूली का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इन्हीं मामलों में पूर्व में भी टीएसपीसी के सात नक्सलियों को पिपरवार पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। नक्सलियों की गिरफ्तारी से कोयलांचल में सक्रिय नक्सलियों व अपराधियों में खलबली मच गया है।



सुरक्षा बलों ने तेज किया अभियान
लातेहार : पूरे राज्य में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। नक्सलियों के कई ठिकानों पर सुरक्षा बलों ने भारी हथियार बरामद किए हैं। तीन सप्ताह पहले ही लातेहार में नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी) के 5 लाख के इनामी कमांडर विराज गंझू उर्फ राकेश सहित 3 हार्डकोर नक्सलियों गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी। पुलिस को इस सर्च अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार तीन नक्सली ढेर हुए तो कुछ मौके से भागने में सफल रहे हैं।