Thursday, November 21, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

हेमंत सोरेन के नाम का चेक बुक पंकज मिश्रा के आवास से मिला था उसका खाता बंद हो चुका है

21 Nov 2022


परवेज कुरैशी

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी कार्यालय में यह पूछा गया था की जेल में बंद विधायक प्रतिनिधि रहे पंकज मिश्रा के आवास से जो चेक बुक मिला था उस चेक बुक में हेमंत सोरेन के नाम से था, लेकिन वो चेक बुक पंकज मिश्रा की आवास से क्यों मिला। सूत्रों से यह खबर आ रही है कि ईडी ने जिस चेक बुक के बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछ ताछ किया गया था , दरअसल वह ब्लैंक चेक 2020 का पाया गया है , साहेबगंज जिला के महादेव गंज के किसी बैंक ऑफ इंडिया के गंगा प्रसाद शाखा का बताया जा रहा है ,जिसका खाता पूर्व में बंद हो चुका है ।

क्या है पूरा मामला:

ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सम्मन भेजा था, सम्मन में पंकज मिश्रा के घर से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम के ब्लैंक चेक के बारे में पूछा गया था।इस गाते को लेकर खूब हलचल भी मचा हुआ है, लेकिन अब यह सूचना आ रही है कि जिस ब्लैंक चेक के बारे में ईडी हेमंत सोरेन से जानना चाहती थी,वह ब्लैंक चेक से संबंधित खाते अब बंद हो चुके है। इन खातों से आखिरी बार मार्च 2020 में निकासी की गई थी। जब झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बैंक ऑफ़ इंडिया के गंगाप्रसाद शाखा में खोले गए, इन खातों में अब कोई लेन देन नहीं होता है। चुनाव खर्च के लिए अलग अलग खाते खोलने होते है, इसी उद्देश्य से इस खाते को भी खोला गया था। विधानसभा चुनाव के दौरान अलग अलग खातों में बीस लाख रुपये चेक से भेजे गए थे। महादेव गंज के पास स्थित गंगा प्रसाद शाखा से जुड़े इस बैंक खाते में अब दो लाख रुपये ही बचे हुए बताया जा रहा है।