17 Nov 2022
परवेज कुरैशी
रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पिछले करीब 9 घंटे से वहां उपस्थित हैं। और उनसे लगातार ईडी के अधिकारीगण पूछताछ कर रहे हैं । मामला 1000 करोड़ से अवैध खनन मामले से जुड़ा हुआ है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार 17 नवंबर 2022 को अपने कार्यालय से 11:15 बजे निकले और 11:45 में ईडी कार्यालय पहुंचे। इसके बाद से खबर लिखे जाने तक करीब 8:30 बजे तक सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री से करीब 10 सवाल पूछे गए थे, इन सवालों का मुख्यमंत्री ने क्या जवाब दिया है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार से मुख्यमंत्री से करीब 10 सवालों में जो सवाल पूछे गए हैं।
प्रथम है कि 9 मिट्रिक टन का जो अवैध खनन देशभर में हुआ है इसका 20% खनन सिर्फ साहिबगंज में हुआ है जिस 1000 रायल्टी सरकार को मिलना चाहिए था जो नहीं मिल सका।
2- मुख्यमंत्री के बरहेट से विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साथ उनका किस तरह से संबंध है।
3- पीपी के नाम से मशहूर यानी प्रेम प्रकाश से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की किस तरह से संबंध है, उन्हें कैसे जानते हैं।
4- साहिबगंज में पंकज मिश्रा के आवास से हेमंत सोरेन नाम से साइन किया हुआ और बिना साइन किए हुए कुछ चेक बुक मिले हैं, वह चेक बुक वहां कैसे पहुंचे ।
5-इन चेक बुक का इस्तेमाल खनन से संबंधित कार्यों में किया गया है या नहीं।
6- बालू गिट्टी अवैध रूप से ढ़ोये जा रहे थे सरकार रोकने के लिए क्या किया।
7-साहिबगंज में पिछले 2 साल से 1000 करोड़ की रायल्टी मिल सके इसके लिए 4000 करोड़ का खनन हुआ है, इसकी किस तरह से उन्हें जानकारी है।
8- दो सालों में 65 सौ रेलवे रेट परिवहन पर इस्तेमाल किया गया है, जिससे 800 मेट्रिक टन पत्थर खनन हुआ है।
9- पिछले 2 वर्षों में आठ करोड़ अवैध खनन के लिए 45सौ ट्रकों की आवश्यकता होती है, लेकिन सरकार के पास सिर्फ 800 ही रजिस्टर्ड ट्रक हैं।
10- वही अंतिम सवाल मुख्यमंत्री से पूछा गया कि वहां करीब 800 घाट है इस पर सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिए उन घाटों पर किस तरह से निगरानी करा रहे थे।