17 Nov 2022
मक़सूद आलम@प्रभात मन्त्र
पाकुड़-नगर थाना क्षेत्र के बड़ी अलीगंज की रेशमा खातून की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसका प्रेमी दाऊद अंसारी उर्फ पिलुवा ने ही किया था। अपने प्रेम जाल में फंसाकर दाऊद पहले तो रेशमा को हवस का शिकार बनाता रहा और जब नाजायज संबंध में रेशमा गर्भवती हो गई तो रास्ते से ही हटाने के लिए रेशमा को मौत के घाट उतार दिया। धोखेबाज प्रेमी के हाथों मारी गई रेशमा का इतना ही कसूर था कि वह शादी के लिए दाऊद पर दबाव बनाने लगी थी। लेकिन रेशमा को क्या पता था कि जिस विश्वास से वह अपना शरीर किसी को सौंप रही है, वही एक दिन उसे मौत के घाट उतार देगा। अपने नाजायज संबंध को छुपाने के लिए रेशमा की हत्या कर दाऊद अंसारी कानून से बचने की हर कोशिश की होगी। लेकिन पुलिस ने महज 48 घंटे में ही मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी दाऊद अंसारी उर्फ पिलुवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर दाऊद अंसारी के इस कुकृत्य की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी दाऊद अंसारी और रेशमा खातून के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के दौरान रेशमा गर्भवती हो गई। आरोपी दाऊद अंसारी पर शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन दाऊद उससे शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए रास्ते से हटाने का प्लानिंग बनाया। गत 13 नवंबर को शाम करीब 4:00 बजे हिरणपुर के श्रीरामपुर में मेला घुमाने का बहाना बनाकर मोटर साइकिल से सिलकुट्टी फायरिंग रेंज के समीप हरिणडूबा जंगल में ले गया। आरोपी दाऊद ने हत्या से पहले उससे संबंध बनाने का भी प्रयास किया। लेकिन नोकझोंक में वह कामयाब नहीं हो पाया। फिर दुपट्टे से रेशमा का गला घोट कर मार डाला। फिर भी तसल्ली नहीं होने पर अपने साथ ले गए चाकू से पेट पर वार किया। रेशमा के चेहरे पर भी चाकू से वार किया गया। हालांकि चाकू से वार करने से पहले ही रेशमा की मौत हो चुकी थी। एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी दाऊद ने अपने जुर्म को कबूला है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद अनुसंधान में दाऊद का नाम सामने आने पर उसे हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो उसने अपने सारे गुनाहों को कबूल लिया। एसडीपीओ ने बताया कि घटना का जल्द उद्भेदन करना थोड़ा कठिन था। लेकिन अनुसंधान टीम ने काफी मेहनत की। प्राप्त सूचना, तकनीकी साक्ष्य और मृतिका के घटना वाली दिन की क्रियाकलापों के अध्ययन के बाद टीम को सफलता हाथ लगी। आखिरकार रेशमा के गुनहगार उसके प्रेमी दाऊद अंसारी उर्फ पिलुवा को गिरफ्तार कर लिया गया और सलाखों के पीछे भेजा गया।
यह है मामला
जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के हरिणडूबा जंगल के पास 14 नवंबर को सुबह करीब 10:00 बजे अर्धनग्न अवस्था में अज्ञात के रूप में युवती की लाश मिली थी। घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध उसी दिन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। धारा 376, 302 एवं 201 भादवी के तहत कांड संख्या- 138/2022 दर्ज किया गया। घटना के बाद युवती की शिनाख्त नगर थाना क्षेत्र के बड़ी अलीगंज की 22 वर्षीय रेशमा खातून के रूप में हुई। फिर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया।उल्लेखनीय है की दाऊद अंसारी उर्फ पिलुआ बड़ी अलीगंज (कित्ताझोर) का रहने वाला है।रेशमा खातून का घर भी बड़ी अलीगंज (कित्ताझोर) है.
एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी टीम
घटना के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया गया। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में बनी टीम में हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, हिरणपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार के अलावे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तकनीकी शाखा के गुलाब प्रसाद यादव एवं हिरणपुर थाना के ही सशस्त्र बल शामिल किए गए। अनुसंधान टीम ने 48 घंटे के अंदर ही घटना का उद्भेदन कर लिया। हालांकि पूरे मामले की जानकारी घटना के चौथे दिन बुधवार को पत्रकारों को दी गई।
दाऊद के प्रेम जाल में यूं फंसी रेशमा
मिली जानकारी के मुताबिक रेशमा शादीशुदा थी। हालांकि पति से उसका तलाक हो चुका था। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रणडांगा गांव में उसकी हुई थी। दंपति से एक बच्चा भी हुआ। लेकिन पति के साथ मनमुटाव होने पर तलाक हो गया। इसके बाद से ही रेशमा बड़ी अलीगंज में मायके में रह रही थी। नौकरानी के तौर पर रेशमा दाऊद के घर में काम करती थी। पिछले करीब एक साल से दाऊद के घर में रेशमा का आना जाना हो रहा था। इसी दौरान दाऊद ने रेशमा को अपने प्रेम जाल में फंसाया। नौकरानी से प्रेमी बनाकर उसे अपने हवस का शिकार बनाया। शादी का प्रलोभन भी दे रहा था। जिससे वह दाऊद के प्रेम जाल में फंस गई।