Sunday, November 24, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

यूक्रेन के कई शहरों में बिजली और पानी सप्लाई ठप

19 Oct 2022


यूक्रेन में मंगलवार की सुबह कई रूसी मिसाइलों से हमला किया गया. इन मिसाइल हमलों में यूक्रेन में भारी क्षति हुई है. रूस द्वारा यूक्रेन में सर्दी शुरू होने से पहले तबाही मचाने के लिए इस तरह के अभियान को चलाया गया है. इसके तहत यूक्रेन में कई जगह बुनियादी ढांचे को टारगेट किया गया, जिससे बिजली और पानी की सप्लाई को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही कई लोगों की मौत भी हुई है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के सहयोगी किरिलो तेमोसेंकोवा के अनुसार, यूक्रेन के ज़ाइटामिर शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति को नुकसान पहुंचा है. मिसाइल हमलों के बाद यहां ये सुविधाएं बंद हो गई है. ज़ाइटामिर शहर की आबादी करीब 2 लाख 63 हजार लोगों की है. इसके साथ ही दक्षिणपूर्वी शहर डीनिप्रो में ऊर्जा सप्लाई को काफी नुकसान पहुंचा है.

इससे पहले यूक्रेन में हुए मिसाइल हमलों के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर नागरिकों को डराने और मारने का आरोप लगाया था. जेलेंस्की ने कहा, 'यूक्रेन में कब्जा करने वाले लगातार रॉकेट और मिसाइल हमले कर रहे हैं. वे लगातार नागरिकों को निशाना बना रहे हैं.'