Monday, July 22, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

टीबीजेड द ओरिजिनल त्योहारों पर आभूषण खरीदारों को बनवाई पर मिल रही भारी छूट

19 Oct 2022


रांची। कोरोनाकाल से लेकर अब तक सोने के भाव में उतार-चढ़ाव चलता रहा है। अब धनतेरस से पहले सोने के दाम में थोड़ी नरमी आने से आभूषण विक्रेता खुश हैं। आभूषण विक्रेताओं को उम्मीद है कि सोने के भाव में कमी आने पर आभूषणों की बिक्री बढ़ेगी।

इस संदर्भ में बात करते हुए टीबीजेड के प्रतिनिधि– रविकांत ने बताया की धनतेरस, और लगन के लिए इन्होंने बड़ी तैयारी की हुई है।

ग्राहकों को लुभाने के लिए उनके स्टोर में सोने के गहनों की बनवाई शुल्क 399/- gm दे रहे हैं और हीरे के आभूषण पर कोई बनवाई नही ली जा रही है। ग्राहक अपने पुराने सोने को एक्सचेंज भी कर सकते हैं, जिसपर उन्हें 100% एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी।

आभूषण खरीदने के इच्छुक लोग धनतेरस और लगन के लिए बुकिंग करवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

रविकांत ने ये भी बताया की त्योहार और लगन को देखते हुए इस बार टीबीजेड में – अनन्या, दिव्या, डिवाइन, एंटीक , टेंपल,सोने के सिक्के इत्यादि की बेहतरीन श्रृंखला पेश की गई गई है, जो झारखंड वासियों को काफी पसंद आयेंगे।