Sunday, November 24, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

लगातार चौथे दिन घरेलू बाजारों में तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 382 अंक उछला

19 Oct 2022


वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांकों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख देखा गया. बीएसई का तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 382.43 अंक की मजबूती के साथ शुरुआती कारोबार में ही 59,343.03 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 98.45 अंक की बढ़त के साथ 17,585.40 अंक पर पहुंच गया.

यह लगातार चौथा कारोबारी दिवस है जब घरेलू बाजारों में तेजी का रुख देखा गया. पिछले कारोबारी दिवस पर भी दोनों प्रमुख सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई थी.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट शुरुआती कारोबार में तगड़ी बढ़त में रहीं.

वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजी, एसबीआई, इन्फोसिस, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व के शेयर शुरुआती नुकसान में रहे.

एशिया के अन्य बाजारों में सोल और टोक्यो के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे.