Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

अंजुम फरोगे ए उर्दू के तत्वावधान में जश्न सर सय्यद का हुआ आयोजन

18 Oct 2022


राँची: अंजुमन फरोग ए उर्दू के तत्वावधान में सोमवार को अंजुमन प्लाजा के कॉन्फ्रेंस हॉल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 205वीं जयंती के अवसर पर ' जश्न सर सैयद ' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज आरिफ के तिलावत ए कुरआन पाक से हुई। अध्यक्षता अंजुमन फरोग ए उर्दू के अध्यक्ष मो इकबाल ने की एवं संचालन महासचिव डॉ ग़ालिब नश्तर ने किया। कार्यक्रम में अंजुमन इसलामिया राँची के कार्यकारणी सदस्य खलील अहमद विशेष रूप से उपस्थित थे। अपने संबोधन में मो इक़बाल ने कहा कि सर सैयद अहमद ने अपनी पुरी ज़िंदगी भारतीयों के आधुनिक शिक्षा में लगा दी और यूरोपीय लोगों को यह एहसास कराएं कि वे भी उनसे किसी भी तरह से कम नहीं हैं। वह चाहते थे कि सभी भारतीय अपनी राष्ट्रीय पहचान के साथ जीवनयापन करें। इसके लिए उन्होंने अपनी कलम का भरपूर इस्तेमाल किया और अपने व्याख्यायानों एवं लेखों के माध्यम से भारतीयों को प्रोत्साहित करने का काम अंजाम दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दानिश अयाज़ ने कहा कि हिंदुस्तान में जिस व्यक्ति ने शिक्षा को नया रूप दिया उनका नाम सर सैयद अहमद खान है। डॉ ग़ालिब नश्तर ने सर सैयद की जीवनी पर रौशनी डाली। कार्यक्रम को मासूमा परवीन, उजमा परवीन, गुलनाज परवीन शबनम परवीन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ज़ीशान आलम, तरन्नुम आरा, शबनम परवीन, तैय्यबा आफरीन, तबस्सुम परवीन सहित अन्य उपस्थित थीं।