18 Oct 2022
रांची। बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने का काम मंगलवार यानी 18 अक्टूबर से शुरू कर रहा है। लंबे समय से शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगने का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म होनेवाली है। रांची में जेनस कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जायेगा। शहरी इलाकों के साढ़े तीन लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। जिसमें दो सौ पचास करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। 45 हजार स्मार्ट मीटर रांची पहुंच चुका है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। अपर बाजार इलाके से स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया जायेगा। यह एक हजार स्मार्ट मीटर उन लोगों के घर पर लगाये जायेंगे, जिन्होंने बिजली के नये कनेक्शन के लिए पहले से आवेदन कर रखा है। इसके बाद अन्य इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा। रांची पहुंचे 45 हजार स्मार्ट मीटरों में एक हजार मीटर एमआरटी जांच के लिए भेजा गया था। जांच में सभी मीटर सफल पाये गये थे।
बिजली वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा इसपर गहनता से नजर रखी जाएगी। अधिकारियों को यह जिम्मेवारी दी गयी है कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं, वह ठीक से काम कर रहा या नहीं, इसमें कोई खामियां तो नहीं। तीन से चार महीनों तक ऊर्जा मित्र द्वारा ही मीटरों की रिडिंग की जायेगी। इसका मिलान ऑटोमैटिक बिलिंग से की जायेगी। सही पाये जाने के बाद तीन से चार महीनों में इसे प्रीपेड स्मार्ट मीटर में तब्दील कर दिया जायेगा।
क्या कहते हैं सीएमडी:
बिजली विभाग के सीएमडी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि 45 हजार स्मार्ट मीटर आ चुका है , और इसकी टेस्टिंग भी हो चुकी है । शहर के घरो में जो चिन्हित किया गया है, उन घरों में मीटर लगना शुरु हो जाएगा। मीटर लगने से उपभोक्ता को लाभ मिलेगा। उपभोक्ताओं को जो पूर्व में परेशानी होती थी वो अब नहीं होगा।