रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव में नई पार्टी जेएलकेएम ने भले ही जीत हासिल ना की हो, लेकिन उसने एनडीए का खेल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चुनाव से सिर्फ दो महीने पहले रजिस्टर्ड हुई इस पार्टी के मुखिया जयराम महतो ने राज्य के 15 फीसदी कुर्मी वोट बैंक को साधने की कोशिश की। इस चक्कर में उन्होंने ना सिर्फ कुर्मी नेता सुदेश महतो और उनकी पार्टी आजसू, बल्कि एनडीए की भी हार सुनिश्चित कर दी। जयराम महतो ने 71 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत सिर्फ डुमरी सीट पर मिली। बेरमो सीट पर उन्हें दूसरे नंबर से संतोष करना पड़ा। कुल मिलाकर जेएलकेएम को 70 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। वहीं,जेएलकेएम ने 34 सीटों पर जेएमएम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जहां उसने तीसरे नंबर पर रहकर एनडीए का वोट काट दिया। राज्य में जिन 34 सीटों पर जेएमएम की जीत हुई है, उनमें से 15 सीटों पर जेएलकेएम ने तीसरा स्थान लाकर एनडीए को चोट दी है। वहीं, कांग्रेस की जीत वाली 16 में से छह सीट एवं सीपीआईएमएल की जीत वाली दो में से दो सीटों पर जेएलकेएम ने एनडीए को झटका दिया है। एनडीए की जीत वाली 24 सीटों में से भी 09 सीटों पर जेएलकेएम के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।