रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट अब से ही कुछ घंटों बाद सबके सामने होगा. लेकिन, चुनाव आयोग की ओर से जारी अभी तक के आंकड़े के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. रुझानों के अनुसार झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है. रुझानों के ताजा अपडेट के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनडीए को 29 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 2 सीटों पर आगे है. अब ऐसे में अगर रुझानों वाली तस्वीर आगे भी देखने को मिलती है तो झारखंड में इस बार फिर से हेमंत सोरेन की झारखंड बन जाएगी. झारखंड के 81 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और इसके कुछ देर बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती जारी है. अभी सबसे पहले रूझान आने शुरू हुए हैं. धीरे-धीरे नतीजों की तस्वीर साफ होती जाएगी. झारखंड में 13 से 27 राउंड तक वोटों की गिनती होगी. इस बार के चुनाव में कई दो मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।