रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव (2024) में कल यानी शनिवार (23 नवंबर) को रिजल्ट जारी किया जाएगा. सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. वोटों की काउंटिंग के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गणना होगी. सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि प्रदेश में इस बार सिर्फ दो चरणों में चुनाव संपन्न कराया गया है. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।