रांची। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के गांव पपीलों पहुंचे. दोनों बीजेपी नेता जमामो मंदिर में पूजा-अर्चना की बात कह कर पहुंचे. इसके बाद जब निरंजन राय सांसद निशिकांत दुबे और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा को छोड़ने हेलीपैड पर गए तो निरंजन राय को दोनों ने अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठा लिया और लेकर चले गए. सूत्रों की माने तो वह निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को बीजेपी में शामिल कर बाबूलाल मरांडी के पक्ष में लाने के प्रयास में है. दोनों नेता निरंजन राय से मिलकर निकल चुके हैं. निकलने के तुरंत बाद सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि निरंजन राय भाजपा के थे और बीजेपी में ही रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने कहा कि सकारात्मक बातचीत हुई है. शीघ्र ही शुभ सूचना मिलेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।