देवघर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान शुक्रवार को तकनीकी खराबी के चलते देवघर एयरपोर्ट पर रुका हुआ है. पीएम मोदी का विमान रुकने से एयर ट्रैफिक पर असर पड़ा है. प्रधानमंत्री जमुई के चाकई में सभा करने के बाद देवघर लौट रहे थे, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका. इससे एयर ट्रैफिक ब्लॉक हो गया, जिसका असर अन्य उड़ानों पर भी पड़ा. वहीं, गोड्डा के महागामा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का चॉपर भी एक घंटे तक फंसा रहा. एयर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण उनका चॉपर करीब दो बजकर पचास मिनट पर उड़ान भर सका. इसके अलावा, झारखंड के दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गए उनके चॉपर को भी काफी देर तक फंसा रहना पड़ा. इन सभी घटनाओं के पीछे एक ही वजह थी, प्रधानमंत्री का विमान देवघर एयरपोर्ट पर खड़ा था और एयर ट्रैफिक को ब्लॉक कर दिया गया था. प्रधानमंत्री का विमान अभी भी देवघर एयरपोर्ट पर है और तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर पाया है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के विमान में तकनीकी खराबी आ गई. जबतक पीएम के विमान की खामियों को दुरुस्त नहीं किया जाता है, तब तक विमान देवघर एयरपोर्ट पर पार्क रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी 15 नवंबर 2024 को झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. दरअसल, झारखंड में आदिवासी समुदाय के आदर्श बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाया जाता है. पीएम इस कार्यक्रम में भी पहुंचे थे और सभा को संबोधित किया था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।