पटना । पटना में दीघा से लेकर सभी स्थानों पर लगभग हज़ारों की संख्या में गाड़ियां जाम में फंसी हुई नजर आई और कई किलोमीटर तक जाम ही जाम नजर आया. लोग जाम से बचने के लिए एक सड़क छोड़ दूसरी सड़क से निकलने का प्रयास करते हुए भी दिखे. कार्तिक पूर्णिमा पर सबसे ज्यादा भीड़ मस्ताना घाट, त्रिवेणी घाट तथा कटैया घाट पर नजर आई. आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन हर साल गंगा स्नान करने के लिए पटना के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.पुलिस ने इसे देखते हुए तैयारियां भी की थी और ट्रैफिक रूट में बदलाव किए थे. लेकिन सुबह सारे इंतजाम एकदम ध्वस्त हो गए और हर तरफ गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आई।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।