रांची। झारखंड विधानसभा के लिए 43 सीटों पर होनेवाले प्रथम चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है. इसके लिए चल रहा प्रचार अभियान सोमवार (11 नवंबर) की शाम को थम जायेगा. इस दिन शाम 5:00 बजे के बाद सभा, जुलूस या लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा. प्रत्याशियों को केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क की अनुमति होगी. वहीं, 20 नवंबर को होनेवाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए 38 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार जारी रहेगा. पहले चरण के चुनाव में जिन विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है, वहां के लिए शाम 5:00 बजे और जहां शाम 4:00 बजे तक मतदान का समय है, वहां मतदान के 48 घंटे पहले सोमवार शाम 4:00 बजे प्रचार खत्म हो जायेगा. चुनाव आयोग ने प्रचार की समाप्ति के साथ चुनाव कार्य को लेकर संबंधित विधानसभा में मौजूद राजनीतिक व्यक्ति (जो वहां के वोटर नहीं हैं) को वहां से जाने का निर्देश दिया है. विधानसभा से बाहर के राजनीतिक व्यक्तियों को कैंपेन अवधि समाप्ति के बाद पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।