बंशीधर नगर । मझिआंव प्रखंड के मोरबे में स्थित कोयल नदी में छठ पर्व के दौरान डूबे तीन बच्चों में से दो के शव मिलने के बाद शनिवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। संजय राम चंद्रवंशी के 14 वर्षीय पुत्र पियूष कुमार का शव शुक्रवार को मिला था। जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया और मोरबे गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दूसरा शव नसीम खलीफा की 7 वर्षीय पुत्री फिजा खातून का शनिवार को कांडी थाना क्षेत्र के कोरगाई गांव में नदी किनारे बालू में मिला। शव का निचला हिस्सा जंगली जानवरों द्वारा क्षतिग्रस्त पाया गया। पोस्टमार्टम के बाद फिजा को भी दफना दिया गया।
तीसरे बच्चे, अमरनाथ चंद्रवंशी के 9 वर्षीय पुत्र अमन कुमार का शव अब तक नहीं मिला है। एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम कोयल नदी में उसकी तलाश कर रही है। शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीणों ने मोरबे हनुमान मंदिर के पास तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य सड़क जाम कर दिया था। जिसे प्रशासन द्वारा समझाने पर मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद हटाया गया।
घटना स्थल पर थाना प्रभारी आकाश कुमार, कनीय अभियंता अनिल कुमार चौधरी, और कई अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।