November 24, 2024

छतरपुर । झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा, हेमंत सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रहते कभी भी अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा। अमित शाह ने कहा भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे। घुसपैठियों द्वारा आदिवासी बेटियों से शादी कर उनकी जमीन हड़पने का काम भी हम कानून में बदलाव करके बंद करवाएंगे। रोटी, माटी और बेटी, तीनों की सुरक्षा भाजपा करेगी। राहुल बाबा अमेरिका गए, वहां अंग्रेजी में बतियाते हुए उन्होंने कहा कि अब इस देश में आरक्षण की जरूरत नहीं है। आज तो उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी, आज महाराष्ट्र में उलेमा ए हिन्द वालों ने उन्हें एक ज्ञापन दिया, जिसमें कहा कि इस देश के माइनॉरिटी को, मुसलमानों को 10% आरक्षण दीजिए। हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की परमिशन नहीं देता। मगर ये कांग्रेस और झामुमो वाले अपनी वोटबैंक के लिए मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। गरीबों की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी ने अबतक गरीबों के लिए कुछ नहीं किया और न ही झामुमो ने कुछ किया। मोदी जी ने 10 साल में गरीबों को पक्के घर दिए, घर में पानी, गैस का सिलेंडर, शौचालय और हर गरीब को 5 किलो गेंहू और चावल मुफ्त देने का काम किया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *