विकास कुमार यादव
हंटरगंज : आज लोक आस्था छठ महापर्व खरना छठव्रतियों का उपवास आरंभ हैं पूरे जिले में धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जा रहा है इसी बीच एक दर्दनाक खबर समाने आई है जहां तीन मासूम बच्चियों का तालाब में डूबने से मौत हो गई ।ख़बर जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पैनीकला पंचायत के धोबे गांव का है।मृतिका प्रमोद गंझु की 8 वर्षीय पुत्री कीर्ति कुमारी, मंगर गंझु की 10 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी एवं सरजू गंक्षु की 10 वर्षीय पुत्री बिपाशा कुमारी है। यह घटना बुधवार की दोपहर तीन बजे की है। तीनों बच्चियों गांव के ही बड़का आहार में नहाने गई थी। आहार में ज्यादा पानी होने के कारण तीनों बच्चियों डूब गई जिससे मौत हो गई। परिजनों को घटना से संबंधित जानकारी गांव के ही लोगों ने दिया। जहां गांव में छठ पर्व की हर्ष थी। वहीं घटना से पल भर में गांव में मातम का माहौल हो गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना वशिष्ठ नगर पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दी है है। घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। परीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लग गई। मौके पर स्थानीय मुखिया बाबू नंद पासवान एवं प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव ने पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दिया,और सभी मृतका के परिवार वालों को सरकारी सहायता राशि दिलाने की बात कही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।