November 22, 2024

नईदिल्ली । अमेरिका में अगले चार साल किसका शासन चलेगा यानी दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति कौन होगा यह तय हो चुका है.  रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है और वे 20 जनवरी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. चुनाव जीतने के बाद लोगो ंको संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को मरहम की जरूरत है और मैं आपके लोगों के लिए लड़ता रहूंगा. 5 नवंबर को मतदान के बाद वोटों की गिनती आज का काम चालू हो गया है. अभी तक की गिनती में अमेरिका के 50 राज्यों में 538 सीटों या अमेरिका के हिसाब से कहें तो इलेक्टोरल वोट के लिए चुनाव हुआ. इन सीटों में जीतने वाले प्रत्याशी को 270 का आंकड़ा पार करना था जो डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग में गिनती के बाद जो परिणाम आए हैं उससे साफ हो गया है कि सिनेट में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिल गया है. इसके अलावा अभी तक के परिणामों और रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 270 इलेक्टोरल वोट्स हासिल करके सत्ता में वापसी कर रहे हैं.  कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि मुकाबला कड़ा रहा, वोटों की गिनती में कमला हैरिस शुरुआती दौर में पिछड़ती नजर आईं लेकिन बाद में उन्होंने अंतर को पाटकर मुकाबला कड़ा कर दिया. लेकिन अंतत: डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर ली है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *