मंत्री से खासे नाराज़ ग्रामीण, जितने के बाद एक बार भी नहीं पहुंचें गांव
बिजली बना सपना, ढिबरी युग में जीने को मजबूर: ग्रामीण
कुंदा(चतरा):- विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे मतदाताओं ने नेताओं के वादे और दावों के खिलाप गोलबंद होना शुरू हो गए। प्रखण्ड क्षेत्र के सिकीदाग पंचायत के लोटवा गाँव के ग्रामीण बिजली सड़क व पानी जैसी कई मूलभूत बुनियादी असुविधाओं को लेकर वोट बहिष्कार का सामूहिक निर्णय ले लिया है।ग्रामीणों ने काहा की विकास की झूठी कहानी कही गई थी वादे के अनुरूप क्षेत्र में कोई विकाश नही किया गया। बिजली,सड़क जैसी कई मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का अभाव आज भी गाँव में बरकरार है, वादे के अनुरूप किसी ने इसे पूरा करने का पहल नहीं किया,जिसके कारण ग्रामीण नाराज होकर 13 नवम्बर को मतदान में शामिल नही होने का निर्णय लिया है।गाँव मे कई मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।वही प्रखंड क्षेत्र के कुन्दा पंचायत के ,खुटेर गांव के ग्रामीणों ने भी आजादी के 77वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव में,बिजली नही रहने के कारण है वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है,लोगों का कहना है कि गांव में बिजली पॉल में लगा तार सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई।गांव में बिजली नही आने के कारण ग्रामीण ढिबरी युग मे जीने को विवस हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।