November 22, 2024

प्रभात मंत्र संवाददाता

बरहरवा । साहिबगंज जिले में हुए लगभग 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में अब इसकी जांच सीबीआई शुरू कर दी है। इस सिलसिले मे मंगलवार के सुबह लगभग 9:35 में जिले के मिर्जाचौकी साहिबगंज उधवा बरहरवा पतना के विभिन्न पत्थर व्यवसाययों के घर, पत्थर खदान, एवं क्रशरों स्थित कार्यालय में एक साथ ईडी एवं सीबीआई की टीम की संयुक्त छापेमारी जारी है। ज्ञात हो कि सीबीआई के डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को इस मामले का आईईओ बनाया गया है। झारखंड माइन्स एंड मिनरल्स एक्ट ,आर्म्स एक्ट ,और एससी एसटी एक्ट से संबंधित धाराओं के केस में ed एवं सीबीआई की संयुक्त छापेमारी चल रही है। ज्ञात हो की उक्त सभी संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है ।इससे पहले ईडी उक्त सभी मामले की जांच कर रही थी। लेकिन सीबीआई ने अब इसे टेकओवर कर अपने जिममें में उक्त सभी केस को ले लिया है। साहिबगंज के प्रधान विजय हसदा द्वारा नींबू पहाड़ में हुए अवैध उत्खनन मामले में गवाह थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदल दिया था ।इसके बाद सीबीआई ने केस को टेक ओवरकर लिया ।सीबीआई ने उक्त मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा विष्णु यादव पवित्रम यादव राजेश यादव संजय यादव बच्चू यादव सुरेश मंडल के अलावे अन्य कई लोगों पर केस दर्ज किया था उक्त मामले में सीबीआई जांच कर रही है। वही सीबीआई की टीम कृष्णा शाह टिंकल भगत पतरुसिंह सुब्रतो पाल भगवान भगत व उधवा के प्यारपुर स्थित महताब आलम के आवास पर छापेमारी चल रही है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *