केरल । दिवाली आते ही अलग-अलग जगहों से जलने की खबरें आने लगती हैं. अब केरल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि सोमवार देर रात कासरगोड में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर फेस्टिवल के दौरान आतिशबाजी दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें आठ गंभीर तौर पर घायल हैं. घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. ऐसा संदेह है कि यह दुर्घटना तब हुई जब वीरकावु मंदिर के पास एक पटाखा भंडारण सुविधा में आग लग गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई. हालांकि, अधिकारी आग लगने के कारण के बारे में जांच कर रहे हैं.स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हानगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती 8 लोगों की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है. मातृभूमि ने बताया कि 33 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें बताया गया है कि 19 लोगों को ऐशल अस्पताल, कन्हानगढ़ में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 को अरिमाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मातृभूमि के अनुसार, जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, यह घटना केरल के कासरगोड जिले के नीलेश्वर में मूलमकुझी चामुंडी थेय्यम उत्सव के दौरान आतिशबाजी के दौरान हुई, जब एक पटाखा विस्फोटक भंडारित एक इमारत में जा गिरा. जिसकी वजह से हुए विस्फोट से बड़ी आग लग गई, जिससे कई लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जो थेय्यम प्रदर्शन देखने के लिए पास में इकट्ठे हुए थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।