लोहरदगा । जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे तीन बच्चों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के चार विद्यार्थी सुबह स्कूल पहुंचे देर से पहुंचने के कारण स्कूल का मुख्य द्वार बंद हो गया स्कूल में प्रवेश नही मिलने के कारण चारो दोस्त सेन्हा प्रखंड स्थित भड़गांव के नंदलान फार्म स्थित कोयल नदी नहाने चले गए।इस दौरान नहाने के क्रम में तीन बच्चे नदी के गहरे पानी में चले गए और बालू में फँस कर डूब गए और उनकी मौत हो गई एक बच्चा किसी तरह से अपनी जान बचा पाया। खबर लिखे जाने तक बच्चों की तलाश मे गौताखोरो की मदद से तलाश में जुटे थे डूबने वाले छात्र ग्यारहवीं के छात्र हैं।जिसमे नीलकंठ महली जो लोहरदगा के बरवाटोली का रहने वाला है। जबकि दूसरे का नवनीत भगत है। तीसरे छात्र का नाम आयुष कुमार तथा चौथे बच्चे की पहचान की जा रही है।बताया जा रहा है कि चारों छात्र स्कूटी से कोयल नदी नहाने पहुंचे थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।