प्रभात मंत्र संवाददाता
बरहेट । झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बरहेट थाना सीमा क्षेत्र के पाडेरबथान चेक नाका पर वाहन जांच के क्रम में 4 . 80 हजार रुपए बरामद किए गए । थाना प्रभारी पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात्रि एक व्यवसायी से 1 लाख 30 हजार तथा रविवार सुबह एक व्यवसायी से 3 लाख 50 हजार रुपए वाहन जांच के क्रम में बरामद किए गए है । इस मामले में थाना में सनाह दर्ज किया गया है । बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर खाना क्षेत्र के सभी चेक पोस्ट पर जांच अभियान 24 घंटे किया जा रहा है इस दौरान चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है जांच के दौरान नगद राशि को जप्त किया जा रहा है अगर किसी के द्वारा नगद राशि की पूरी जानकारी दी जाती है तो वैसे मामले में राहत दी जाती है अगर पकड़ी गई नगद राशि को लेकर वैद्य कागजात नहीं प्रस्तुत किए जाते हैं तो वैसी राशि को जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए पदाधिकारी को जानकारी दे दी जाती है चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है जांच के लिए प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी तथा पुलिस बल की तैनाती की गई है । सभी आवागमन करने वाले वाहनों की जांच लगातार की जा रही है । साथ ही आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।