
मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर एनसीपी अजित गुट ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इससे पहले शिवसेना शिंदे गुट ने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी ने 95 प्रतिशत विधायकों को फिर से मौका दिया है। लिस्ट में नवाब मलिक और सना मलिक का नाम शामिल नहीं है। अजित पवार खुद बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं छगन भुजबल येवला सीट से मैदान में हैं। वहीं आंबेगाव दिलीप पाटिल, कागल सीट से हसन मुश्रीफ, परली से धनंजय मुंडे, डिंडोरी से नरहरी झिरवाल को प्रत्याशी बनाया है। अहेरी से बाबा धर्मराव, श्रीवर्धन से आदिती तटकरे, अर्जुनी मोरगाव से राजकुमार बडोले, उदगीर से संजय वनसोडे, माजलगाव से प्रकाश दादा सोलंके, वाई से मकरंद पाटिल को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने सिन्नर से माणिकराव कोकाटे, खेड आनंदी से दिलीप मोहिते, अहमदनगर शहर से संग्राम जगताप, इंदापूर से दत्तात्रेय भरणे, शहापूर से दौलत दरोडा, कलवण से नितिन पवार को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति के सीट शेयरिंग फाॅर्मूले के तहत अजित पवार की एनसीपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि बीजेपी 155 और शिवसेना 78 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

