
रांची : झामुमो ने अपने प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी की। पहली लिस्ट में 35 सीटों पर घोषणा की गई है. इसमें बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन, गांडेय सीट से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और दुमका सीट से भाई बसंत सोरेन कैंडिडेट घोषित किए गए हैं। इसके अलावा पार्टी ने राजमहल सीट से एमटी राजा, बोरियो से धनंजय सोरेन, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन, नाला से रविंद्रनाथ महतो, मधुपुर से हफीजुल हसन, सारठ से उदय शंकर सिंह, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार, डूमरी से बेबी देवी, चनंदक्यारी से उमाकांत रजक, टुंटी से मथुरा प्रसाद महतो, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, घाटशिला से रामदास सोरेन, पोटका से संजीव सरदार और जुगलसलाई से मंगल कालिंदी को टिकट दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

