November 23, 2024

रांची  विधानसभा चुनाव के दौरान दिशोम गुरू शिबू सोरेन प्रचार करते नजर आ सकते हैं. झामुमो की ओर से 33 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिबू सोरेन का भी नाम शामिल है. झामुमो ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इन 33 नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में अनुमति देने की मांग की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के हस्ताक्षर से भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई स्टार प्रचारकों की सूची में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन का नाम शामिल है. इस सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू और हेमंत सोरेन के वरीय निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है. पिंटू झामुमो में प्रवक्ता हैं और सुनील श्रीवास्तव झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य भी हैं. आयोग को लिखे पत्र में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77/(1) के तहत पार्टी के केंद्रीय स्तर के नेताओं को आगामी झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक के रूप में अनुमति देने और उनके द्वारा प्रयुक्त वाहन के लिए पास निर्गत करने का अनुरोध किया गया है. शिबू सोरेन मुख्य प्रचारक होंगे और राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अभियान का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में हेमंत सोरेन, नलिन सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन, प्रो स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, विनोद कुमार पांडे, फागु बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू, मिथिलेश कुमार, रोशन कर्मकार, अभिषेक कुमार पिटू, जोबा मांझी, विजय हांसदा, महुआ माजी, निरल पूर्ति, रामदास सोरेन, हिदायतुल्लाह खान, दशरथ गागराई, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन, बेबी देवी, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, राजू गिरी, हेमलाल मुर्मू और सुनील श्रीवास्तव शामिल होंगे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *