पटना। बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने हिस्से की दोनों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने तरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को टिकट दिया है. विशाल प्रशांत, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ सुनील पांडेय के बेटे हैं. सुनील पांडेय हाल ही में पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा छोड़कर बीजेपी में आए थे. पार्टी ने उनके बेटे को उपचुनाव में टिकट भी थमा दिया है. वहीं कैमूर की रामगढ़ सीट से टिकट पाने वाले अशोक कुमार सिंह पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं. अभी तक इस सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह विधायक थे. अशोक कुमार भी राजपूत समाज से आते हैं. उम्मीद है कि राजद इस सीट से जगदानंद सिंह के दूसरे बेटे अजीत सिंह को टिकट दे सकती है. बता दें कि बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. एनडीए खेमे में बीजेपी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एक-एक सीट जेडीयू और हम को मिली है. वहीं गया जिले की इमामगंज सीट जीतन राम मांझी की हम पार्टी के हिस्से में आई है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री मांझी ने बहू दीपा मांझी को राजनीति में उतारने का फैसला लिया है. मांझी के पुत्र संतोष सुमन पहले से ही राजनीति में हैं और बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री हैं. बता दें कि चारो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन के लिए परचे भरे जाएंगे. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक नाम वापसी हो सकेगी. 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।