पटना । बिहार में जहरीली शराब पीने ने अब तक 41 लोगों की जिंदगी छीन ली है. जिसमें सिवान के 28 लोग, छपरा के 12 लोग और गोपालगंज के 2 लोग शामिल है. वहीं सीवान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां प्रशासन लगातार छापेमारी और जन जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं अस्पतालों में इलाज करने वाले की संख्या बढ़ रही है और मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बिहार के सीवान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सीवान में अब तक कुल 28 लोगों की मौत हो गई है. वहीं सिवान सदर अस्पताल में 8 व्यक्ति भर्ती है. गंभीर हालत में 13 व्यक्तियों को पीएमसीएच में इलाज के लिए रेफर किया गया है. इसकी जानकारी जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. सीवान के लकड़ी नवीगंज में पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हर तरफ चीख पुकार मची हुई हैं. कोई शव के पास दहाड़ मार कर रो रहा है, तो कोई शव के दाह संस्कार की तैयारी में जुटा हुआ है. लकड़ी नबीगंज में सोनू कुमार और मुन्ना कुमार की मौत हो गई है. मृतक की पत्नी ने कहा कि शराब पीने से मेरे पति की मौत हुई है. जब वह शराब पी कर घर लौटे तो आंखों की रोशनी चली गई थी, उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. हालांकि जिला प्रशासन ने शराब की पुष्टि नहीं की है. प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. सदर अस्पताल सिवान, बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र एवं सब डिविजनल हॉस्पिटल महाराजगंज को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. प्रभावित पंचायत में अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं सिवान एसपी ने एसआईटी गठित कर सारण जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी शुरू कर दी है. घटना से संबंधित दर्ज एफआईआर के तहत 10 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति बीमार है. जिसका गोरखपुर में इलाज चल रहा है. छपरा के मसरख में हुए शराब कांड के बाद गोपालगंज में भी जहरीली शराब पीने से मौत जारी है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उमरी निवासी लालदेव मांझी व उसके पुत्र प्रदीप मांझी ने मसरख ने शराब पी थी. लालदेव मांझी की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई. वही प्रदीप मांझी का इलाज चल रहा है. बैकुंठपुर के गहरौली निवासी लालबाबू राय की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गोपालगंज में लालदेव मांझी व लालबाबू राय की संदिग्ध हालात में मौत हुई है. महमदपुर व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में माइनिंग कराया जा रहा है जो भी शराब पिए हो वो सामने आए. हम लोग उनकी मदद करेंगे, उनका इलाज कराया जाएगा. इसके साथ ही दो एसआईटी का गठन किया गया है. मृतक लालदेव मांझी शराब कारोबारी था. उसके साथ पीने और काम करने वाले लोगों की जांच की जा रही है. वहीं पिछले 12 घंटे में 140 जगहों पर छापेमारी की गई है. 5 हजार लीटर रॉ मटेरियल विनष्ट किया गया है. वहीं शराब भी बरामद किया गया है. पुराने शराब कारोबारियों को बॉन डाउन कराया गया है. मसरख में जहरीली शराब पीने वाले लोगों के मौत का अकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. प्रशासन जहां लगातार छापामारी और जन जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं अस्पतालों में इलाज करने वाले की संख्या बढ़ रही है और अब तक जो सूचना मिल रही है उसमें मशरक प्रखंड के अलावा और मढ़ौरा पानापुर इलाके में भी मौत की सूचना है. मृतकों की संख्या 12 हो गई है परंतु जिला प्रशासन के द्वारा मात्र 7 लोगों की मौत की पुष्टि की जा रही है. इधर प्रभावित क्षेत्र में एसडीएम प्रेरणा सिंह मशरक प्रखंड के कर्ण कुंदरिया, 40 आर डी, ब्राहिमपुर, गोपलवारी सहित कई इलाकों में लगातार सूचनाओं पर छापेमारी कर 58 सौ लीटर से ज्यादा शराब को जब्त और नष्ट किया गया है. एसआईटी लगातार शराब माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है. जिला प्रशासन मात्र 7 मौत की पुष्टि की है, परन्तु मृतकों की संख्या 12 पहुंच गई है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।