रांची। गुरुवार को सुबह पेयजल के लिए नल में नहीं खुलने से लोग परेशान हो गए हैं , यही आलम बुधवार को भी देखने को मिला। बुधवार को भी कांटा टोली , मौलाना आजाद कॉलोनी,लोवाडीह, कोकर,गढ़ा टोली, शांति नगर, इदरीश कॉलोनी, रिफ्यूजी कॉलोनी, हरिजन बस्ती, टमटम टोली आदि कई क्षेत्रों के लोगों के घरों में नल से पानी नहीं आने से सभी काफी परेशान हो रहे हैं। बताया जा रहा है, कि रुक्का डैम से यहां पानी की सप्लाई इन क्षेत्रों में होती है, लेकिन पाठक इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड कोलकाता द्वारा नई एजेंसी 10 अक्टूबर 2024 से कार्यरत है , इसके बाद से मजदूर ,ठेकेदार , इंजीनियर के बीच आपसी तालमेल की कमी के कारण रुक्का से पिछले लगभग 24 घंटे होने जा रहे हैं , पेयजल के लिए नल से पानी नहीं आई है , पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं। जिनके पास पैसे हुए तो जार से पानी खरीद कर अपने घर पीने के लिए ला रहे हैं, लेकिन नहाने, धोने और दूसरे कामों के लिए पानी को लेकर काफी किल्लत है । बताया गया कि पाठक इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड नई एजेंसी आने के बाद थोड़ी सी समस्या हुई है । यहां सभी तालमेल बनाने में लगे हुए हैं , संभवत: देर रात या फिर शुक्रवार सुबह से पानी मिलने लगेगी।