October 16, 2024

लातेहार । जिले के मनिका थाना क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को एनएच 39 में पतकी के पास जेपीएस बस ने ओवरटेक करने के दौरान कार और टेम्पू को अपने चपेट में ले लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार कि मौके पर ही मौत हो गई। और आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की घायल होने की सूचना है। घटना करीब एक बजे की है। वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मनिका थाना को दी, जिसके बाद मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचे घायलों को एम्बुलेंस की मदद से लातेहार सदर अस्पताल भेजवाया।इधर लातेहार सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने घटना में घायल सफदर इमाम रांची पुंदाग निवासी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को चिकित्सक विवेक विद्यार्थी ने प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। घायलों में अमिक अंसारी, ज्यान अंसारी, आयान अंसारी सामिल है।सभी रांची के पुंदाग के रहने वाले हैं। एंव फंटूस अमित कुमार लातेहार के जुबली चौक के रहने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीए अपने परिवार के साथ बेतला से घूम कर रांची की और लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही जेपीएस बस ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया।जिसमें उनका छोटा भाई सफदर इमाम की मौत हो गई, वहीं अन्य लोग घायल हैं। साथ ही साथ बस ने टेम्पू को भी अपने चपेट में लिया है। उसमें भी कुछ लोग घायल हैं,जिनकी स्थित नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *