October 16, 2024

श्रीनगर । नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे. गुरुवार को सर्वसम्मति से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने उन्हें विधायक दल का नेता चुना. अब गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के विधायकों की बैठक होगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद अब उमर अब्दुल्ला का सीएम पद के लिए भी चुना जाना तय है. इस मसले पर गठबंधन के सहयोगी दलों की बैठक में उस पर मोहर लगना अब सिर्फ औपचारिक सहमति भर माना जा रहा है. ऐसा इसलिए के गठबंधन के सहयोगी दलों में उनके नाम पर सहमति है नेशनल कॉन्फ्रेस के उपाध्यक्ष और अब पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए उमर अब्दुल्ला आखिरी बार 2009 से 2015 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इस बार उन्होंने गांदरबल और बडगाम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. वह दोनों सीटों से चुनाव जीतने में कामयाब हुए. वो लोकसभा का चुनाव हार गए थे. उमर अब्दुल्ला ने अपने सियासी सफर की शुरुआत 1998 में लोकसभा चुनावों के साथ शुरू की थी. उस समय वह सिर्फ 28 साल की उम्र में लोकसभा सदस्य बने थे. वह कामर्स और इंडस्ट्री राज्य मंत्री के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली सरकार में केंद्रीय मंत्रिपरिषद का हिस्सा रह चुके हैं. गठबंधन के सहयोगी दलों की बैठक के बाद वह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करेंगे और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *