
मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, आवागमन बाधित
रामगढ़(पलामू): रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ निवासी 44 वर्षीय उदय शर्मा पिता रामनाथ शर्मा की बिजली की करेंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद मुआवजा औऱ विद्युत संयंत्र बदलने की मांग को लेकर रामगढ़-रमकंडा मुख्य सड़क को दो घंटे तक जाम रखा।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुणाल,थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह दल बल के साथ मौजूद थें। वहीं जनकारी के अनुसार मंगलवार की शाम अचानक वोल्टेज ज्यादा आ जाने पर उदय शर्मा मोटर में लगे स्टार्टटर को बंद कर रहे थे। इसी क्रम में उन्हें जोरदार करंट लगा और मौके पर ही उनकी स्थिति गंभीर हो गई। आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह 9 बजे से 11 बजे पूर्वाह्न तक सड़क जाम कर रखें। ग्रामीणों का कहना था कि 10 दिन के अंदर तीन बार ज्यादा बोल्टेज आने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखा ग्रामीण कहां की इसके पूर्व दो बार हाई वोल्टेज आने पर लगभग रामगढ़ बाजार परिसर में 10 लाख रुपए की ग्रामीणों का नुकसान हुआ है।इस क्रम में रामगढ़-रमकंडा मुख्य मार्ग पर दर्जनों वाहन घंटे फंसे रहे साथ ही राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी हुई।मौके पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंचे केएन त्रिपाठी के आश्वासन पर जाम हटाया गया इस क्रम में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दामोदर कुमार रंजन और कनीय अभियंता सुभाष कुमार के द्वारा मृतक के परिजन को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिलाया। साथ ही अचानक ज्यादा वोल्टेज बढ़ने की समस्या को दुरुस्त करने और जर्जर तारों को बदलने की बात कही गई साथ ही उन्होंने जिले के उपायुक्त को जानकारी देने के लिए फोन लगाया, लेकिन बात नहीं होने पर उन्होंने उप विकास आयुक्त को पूरी जानकारी दी और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर घटनास्थल पर भेजने का आग्रह किया। डीडीसी के निर्देश पर विद्युत विभाग के सहायक और कनीय अभियंता मौके पर पहुंचे और मुआवजा का आश्वासन दिया।
