रांची । अब राजधानी रांची के लोगों की इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. बहुप्रतीक्षित कांटा टोली फ्लाईओवर पर अब चार अक्टूबर से गाड़ियां सरपट दौड़ने लगेंगी. सीएम हेमंत सोरेन चार अक्टूबर को इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. सिरम टोली स्थित संत पॉल कैथेड्रल मैदान में आयोजित एक समारोह में सीएम इसका उद्घाटन करेंगे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ट्रांसपोर्ट नगर सुकरहुटू फेज वन का उद्घाटन एवं फेज दो सुकरहुटू का शिलान्यास तीन अक्टूबर को आईटीबीपी कैंप के निकट रिंग रोड पर करेंगे. बता दें कि 2017 में तत्कालीन रघुवर सरकार ने 900 मीटर फ्लाईओवर के लिए 2017 में काम शुरू कराया था.
सॉयल टेस्टिंग आदि का काम शुरू हुआ और फिर बाद में एस्टीमेट को बढ़ा कर 900 से 1200 मीटर लंबा किया गया और काॅस्ट 82 करोड़ रुपए कर दी गई. मगर बीच में ही काम अधूरा लटक गया. 2019 में राज्य में हेमंत सरकार का गठन हुआ और 2021 में नए सिर से इसका काम शुरू करने का निर्णय लिया गया. अब इसकी लंबाई बढ़ा कर 2250 मीटर कर दी गई है और कॉस्ट बढ़ कर करीब सवा दो सौ करोड़ हो गई. 2022 में इसका काम शुरू हुआ और 30 सितंबर को इसका काम पूर्ण हो गया. ट्रांसपोर्ट नगर फेज वन का काम भी 2022 में हेमंंत सरकार ने ही शुरू कराया. दो साल में यह काम भी पूर्ण हो गया है.