November 23, 2024

रांची । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को झारखंड के हजारीबाग में होंगे। यहां वे तीन अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होने वाले पहले कार्यक्रम में पीएम मोदी कई राष्ट्रीय योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद, मटवारी के गांधी मैदान में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में, वे आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और भाजपा के ‘परिवर्तन महासभा’ का समापन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जनजातीय विकास से जुड़ी कई योजनाओं का भी शुभारंभ कर सकते हैं। पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर आदिवासी समुदाय के लिए। पीएम मोदी यहां ‘जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान’ लॉन्च कर सकते हैं, जिसका उद्देश्य आदिवासी परिवारों और गांवों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इस अभियान से राज्य के लगभग 10 हज़ार गांवों के लोगों को फायदा होगा, जहां 50% से ज़्यादा आबादी आदिवासियों की है। पीएम मोदी के कार्यक्रमों में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’, ‘पीएम जनमन योजना’ और ‘जेएसएलपीएस’ जैसी योजनाओं के लाभार्थियों की भी भागीदारी होगी। पीएम मोदी ‘पीएम जनमन योजना’ के तहत जनजातीय क्षेत्रों में बनी सड़कों का उद्घाटन भी कर सकते हैं। यह पीएम मोदी का पिछले 17 दिनों में दूसरा झारखंड दौरा होगा। इससे पहले वे 15 सितंबर को जमशेदपुर गए थे। हजारीबाग में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता लगातार दौरे कर रहे हैं। हाल ही में पार्टी के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने भी हजारीबाग का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *