
मैहर । एमपी के मैहर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इसमें अब तक 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही तकरीबन 17 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि बस प्रयागराज से नागपुर की तरफ जा रही थी. बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी. गैस कटर मशीन और जेसीबी की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. यह हादसा नेशनल हाइवे 30 पर हुआ है. इसमें पांच शवों को गैस कटर की मदद से निकला गया. गंभीर रूप से घायल लोगों की हालत नाजुक है, ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. तेज रफ्तार आभा ट्रेवल्स की बस खड़े हाइवा से टकरा गई थी. इसमें करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. घटना नादान देहात थाना इलाके की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी. बस के अंदर फंसे हुए लोगों को निकालने के लिये पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बस और डंपर की टक्कर पर मैहर एसपी सुधीर अगरवा ने कहा कि इस हादसे में 17-20 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 9 लोगों की मौत हो गई है, बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी. हादसा तब हुआ जब बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई.
