November 23, 2024

मलय डैम में जल और साहसिक क्रीड़ा शुरू

मेदिनीनगर : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सतबरवा स्थित मलय डैम में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन ने जल क्रीड़ा के तहत डैम में बोट संचालन का उद्घाटन किया।इस अवसर पर मेदिनीनगर सदर एसडीओ सुलोचना मीना व छत्तरपुर एसडीओ भी मौजूद रहे।उद्घाटन के पश्चात सभी अधिकारियों ने नौका विहार का आंनद लिया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री रंजन ने डैम घूमने आये एक परिवार को गिफ्ट भेंट किया,वहीं बच्चे को नाश्ता भी करवाया साथ ही पर्यटन मित्रों के बीच प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि मलय डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जल क्रीड़ा एवं साहसिक क्रीड़ा की योजना तैयार की है।आज से डैम में विभिन्न प्रकार की जल क्रीड़ा सामग्री जैसे स्पीड मोटर बोर्ड,पैडल बोट,कयाकिंग और जेट्टी की व्यवस्था की गयी है।उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन के विकास की असीम संभावनाएं हैं।जिले में पर्यटक स्थलों के समुचित विकास, आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की स्थापना,पर्यटकों के लिए आवास की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं के लिए जिला प्रशासनकृत संकल्पित है।इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार,बीडीओ,पर्यटन कोऑर्डिनेटर सुशील द्विवेदी,सिकंदर आदि उपस्थित थे।

पर्यटकों के लिए मोटर बोट उपलब्ध,हरे-भरे वातावरण के बीच कर सकेंगे नौका विहार

विश्व पर्यटन दिवस के दिन जिलेवासियों को पर्यटन के क्षेत्र में अच्छी सौगात मिली है।डैम घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए मोटर बोर्ड उपलब्ध रहेंगे जिसमें कयाकिंग भी शामिल है।डैम आनेवाले पर्यटकों के सुरक्षा हेतु लाइफ जैकेट भी दिया जायेगा।सभी पर्यटक मित्रों को गिरिडीह से लाइफ सेविंग टेक्नीक का प्रशिक्षण भी दिया गया है।जल क्रीड़ा एवं साहसिक क्रीड़ा के माध्यम से पर्यटक डैम के सुंदर दृश्य का आनंद ले सकेंगे और साहसिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *