रांची। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के हेमंत विश्वा शरमा ओडिशा राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रघुवर दास से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।उन्हें ओड़िशा राजभवन की कॉफी टेबल बुक “ब्रेकिंग द बैरियर, रीचिंग आउट टू पीपुल” भेंट की। इस मौके पर ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी भी उपस्थित थे। रघुवर दास और हेमंत विश्वा शरमा की इस भेंट ने झारखंड की राजनीति में खलबली मचा दी है। इस भेंट से कई मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्र तो यह भी यह भी कह रहा है कि रघुवर दास राज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवारी से सरयू राय के खिलाफ चुनाव लडेंगे। हालांकि इस पर रघुवर दास कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिए।