पटना। 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है हैं। वे वर्तमान में पूर्णिया में आइजी के पद पर तैनात थे। शिवदीप लांडे के उपर सीमांचल में अपराध पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। यह अपराध के खिलाफ अपने सख्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। लेकिन, अब शिवदीप लांडे ने अपनी सेवा समाप्त करने का एलान कर दिया है। साफ़ -साफ़ शब्दों में कहें तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने सोशल मीडिया ने प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा है कि ” मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिन्द।