November 24, 2024

रांची। बिजली विभाग में तबादले के तीसरे दिन रांची के नये जीएम मनमोहन और अधीक्षण अभियंता डी एन साहू ने अपना पदभार लिया। इस मौके पर दोनों का कार्यालय में स्वागत किया गया।

सभी को मिलेगी बिजली:

प्रभात मंत्र रांची ब्यूरो परवेज कुरैशी से रांची जीएम मनमोहन कुमार ने बात चीत में कहा कि पिछले 25 सालों से झारखंड के विभिन्न बिजली विभागों के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। अभी मेदनी नगर डालटेनगंज से तबादला रांची जीएम पद के लिए हुआ है। रांची का क्षेत्र थोड़ा बड़ा है भीड़ भाड़ वाली जगह है, यहां लोगों के घरों के लिए बिजली की क्या जरूरतें हैं , इसका निरीक्षण करने के बाद ही पूरी जानकारी के साथ बात कर सकूंगा। फिलहाल इतना बता दूं कि इन दिनों में मैंने जो देखा और समझा, तो रांची में बिजली की कमी नहीं है, गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है। वहीं आगे उन्होंने कहा की रांची में जहां बिजली की नंगी तारे गई है, वहां केबल में करना होगा, जहां केबल है वहां पर अगर कोई कमी है क्षतिग्रस्त है तो उसको बदलना होगा, ओवर सेडिंग देखना है, यह भी देखना है कि घरेलू उपभोक्ता को कितना बिजली मिल रहा है और अन्य में कितनी जा रही है। जहां तक स्मार्ट मीटर की बातें हैं, तो स्मार्ट मीटर को लेकर जो शिकायतें या किसी तरह की परेशानियां है तो , जितने कनीय पदाधिकारी, अभियंतागण हैं सभी के साथ बैठक करेंगे, उनसे समझेंगे तब इस पर कुछ कह सकेंगे। लेकिन इतना है कि स्मार्ट मीटर आने से लोगों को फायदा हुआ है, जहां तक फ्री बिजली का सवाल है, तो मुझे फिलहाल पूरा पढ़ना होगा, तभी मैं कुछ बता पाऊंगा। लेकिन इतना जरूर है कि अगर किसी को लगता है , कि उसका बिजली बिल माफ हुआ है या नहीं हुआ है, तो वे अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर अपना कंजूमर नंबर देकर समझ सकते हैं, पूछ सकते हैं, कि मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणा की गई है बिजली बिल माफ तो कंज्यूमर का बिजली बिल माफ हुआ है या नहीं हुआ है। वहीं दुर्गा पूजा में बिजली खपत की बात है तो इसके लिए एजेंसी है वहीं इसको देखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *