September 27, 2024

लातेहार। एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर राकेश जी उर्फ रामविजय लोहरा अपने साथियों के साथ हेरहंज थाना क्षेत्र में सक्रिय है तथा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है। उक्त सूचना के आधार पर हेरहंज थाना प्रभारी विक्रम कुमार के नेतृत्व में छापमारी टीम गठित कर रामविजय लोहरा (इचाक, बालुमाथ), रुपेश कुमार राम (हम्बू, हेरहंज) और धर्मेंद्र लोहरा (रेंची, चंदवा) को गिरफ्तार किया।डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने प्रेस वार्ता में बताया कि संवेदक के द्वारा पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर राकेश जी के विरुद्ध लेवी मांगने और जान से मारने कि धमकी देने से संबंधित आवेदन पर हेरहंज थाना कांड संख्या 34/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि ये थाना क्षेत्र में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं में काम कर रहे संवेदकों से भी लेवी कि मांग कर रहे थे।
बरामद सामग्री
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का अपाची बाइक, पीएलएफआई संगठन का पर्चा समेत तीन मोबाइल बरामद किया गया।
छापमारी दल में शामिल
पुअनि विक्रम कुमार,सअनि सुबोध कुमार सिंह, थाना रिजर्व गार्ड और आई आरबी सैट 147 के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *