September 27, 2024

साहिबगंज। जिले के बरहरवा स्थित प्रसिद्ध बिंदुधाम मंदिर से बीते शनिवार की रात दान में मिले माता के गहने की चोरी हो गई है। गहने चोरी का आरोप मंदिर के पुजारी गंगानन्द गिरी महाराज उर्फ गंगा बाबा और एक सहयोगी युवक पर लगाया गया है। हालांकि कितने की गहने की चोरी हुई है , इसपर ना तो मंदिर प्रबंधन कमेटी तत्काल कुछ बता पा रही है और ना ही स्थानीय पुलिस कुछ कह रही है। हालांकि मंदिर प्रबंधन कमेटी से जुड़े लोगों के अनुसार बीते शनिवार की शाम को मंदिर प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई थी। बैठक में रविवार को मंदिर को रामनवमी मेला के समय दान मिले गहने समेत अन्य सामानों को बाहर निकाल उसका हिसाब करने का निर्णय लिया गया था। आरोप है कि बैठक खत्म होने के बाद देर‌शाम ही पुरोहित गंगानंद गिरी महाराज उर्फ गंगा बाबा अपने कथित सहयोगी अनुराग आनंद को आभूषण भरे थैला को सौंपते हुए वहां से कहीं हटा दिया। इस बात की सूचना किसी सदस्य को मिलते ही उसने मंदिर प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी को सारी बात बताई। मंदिर प्रबंधन कमेटी के लोग रात को ही मंदिर परिसर पहुंचे और रांगा थाना पुलिस को सूचना दी। रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मंदिर परिसर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में गंगा बाबा को आभूषण वाले थैला को कथित रूप से अनुराग नामक युवक को देते हुए देखा है श। उधर, सूत्रों ने बताया कि शिकायत पर रांगा थाना पुलिस ने पहले उस बाबा से पूछताछ की। बाबा ने बताया की थैली में गहने नहीं शराब की बोतलें थी। उसने शराब की कर खाली बोतल को मंदिर परिसर से बाहर फेंकने के लिए उसे युवक को थैली में भरकर दिया था। उसके बाद पुलिस बाबा के कथित सहयोगी युवक के बरहरवा के कोयरीपाड़ा पर स्थित आवास पर छापेमारी की। छापेमारी में चुराए गए गहने तो नहीं मिले, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे थैला को पुलिस उस युवक के घर से बरामद किया है। पुलिस को थैले में चुराए गए गहने की जगह अंग्रेजी शराब की चार बोतल मिली। युवक ने पूछताछ में गहने चोरी की घटना से साफ इंकार करते हुए कहा की थैली में उसने शराब की बोतल लेकर आया था। इसे पूरा मामला और गहरा गया है। इधर, कोयरीपाड़ा के जिस अनुराग आनंद नामक युवक को शक पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है है, उससे अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इसी की बीच पूछताछ के क्रम में युवक की तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए रांगा थाना पुलिस ने अहले सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर के मुताबिक युवक के शरीर पर चोट के निशान है और वह अब तक बेहोश है। वहीं मंदिर के पुजारी गंगानंद गिरी महाराज उर्फ गंगा बाबा का कहना है कि गहने चोरी का आरोप बेबुनियाद और निराधार है। इसी क्रम में रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि बिंदुधाम मंदिर से गहने चोरी की शिकायत पर मामले की गहराई से जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *