September 27, 2024

पीसीसी सड़क निर्माण हाथी का दांत शाबित

चैनपुर(पलामू): चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेमरा पंचायत गांव निवासी सतेंद्र पांडे के घर से पीडब्ल्यूडी सड़क तक जोड़ने वाली दोनो तरफ का सड़क पर पीसीसी पथ निर्माण 2 लाख 49 हजार की लागत से हुईं हैं।जानकारी के अनुसार पीसीसी पथ निर्माण की लम्बाई में भारी अनियमितता बरती गई है जबकि प्राक्कलित राशि के अनुसार लंबाई ज्यादा होना चाहिए लेकिन जनप्रतिनिधियों के मनमानी के कारण सड़क की लंबाई में कटौती की गईं हैं और साथ ही सड़क की गुणवत्ता में भी भारी अनियमितता बरती गईं हैं। जहां एक तरफ़ सरकार पंचायत के विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव कराती हैं और ससमय विकास कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों के कोटे में राशि उपलब्ध कराती हैं जिससे की पंचायत की चहमुखी विकास हो सकें और विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो सकें और तेज़ी से पंचायत का विकास निसंदेह हो सकें,लेकिन जनप्रतिनिधि अपना ही जेब भरने में लगे है और विकास कार्यों को बाधित करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही हाल देखने को सेमरा पंचायत में मिल रहा हैं जो की जनप्रतिनिधियों का कच्चा चिट्ठा को सड़क दर्शा रहीं हैं। इस संदर्भ में जेई व पंचायत सचिव से बातचीत के दौरान जेई ने कहा कि पीसीसी पथ निर्माण हुआ होगा लेकिन हमारे संज्ञान में नहीं हैं इधर पंचायत सचिव ने कहा कि प्राक्कलित राशि के अनुसार सड़क की लंबाई नहीं होगी और गुणवत्ता में कमी होगी तो जांच कर ही प्राक्कलित राशि दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *