November 23, 2024

रांची । झारखंड हाईकोर्ट में काफी देर तक बिजली गुल रहने पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की है. गुरुवार को अदालत ने राज्य के ऊर्जा सचिव और मुख्य सचिव को बुलाया. जिसके बाद दोनों हाईकोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए. उन्होंने कोर्ट को आश्वस्त किया कि भविष्य में पावर कट की समस्या ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. साथ ही पावर कट की स्थिति में हाईकोर्ट में बिजली सप्लाई जारी रहे, इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. दरअसल गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली कटी रही. इसकी वजह से कोर्ट रूम सहित अन्य जगहों पर अंधेरा छा गया. जानकारी के अनुसार, टेक्नीकल फॉल्ट की वजह से बिजली नकटी थी. बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण मुकदमों की सुनवाई कुछ देर के लिए प्रभावित रही. कई कोर्ट रूम में अधिवक्ता मोबाइल का फ्लैश जलाकर रौशनी करते दिखे .वहीं बिजली नहीं रहने के कारण एस्केलेटर भी निष्क्रिय हो गया. करीब 11 बजे हाईकोर्ट में बिजली की सप्लाई शुरू हुई, जिसके बाद कोर्ट का कार्य शुरू हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *