September 27, 2024

रांची । डॉ. प्रशेन रंजन फिजियोथेरेपी & न्यूरो rehabilitation में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया….जिसमे डॉक्टर रजनीश कुमार बरियार ने सैपलिंग दे कर डॉक्टर प्रशेन रंजन सर को सम्मानित किया और साथ में ही फिजियोथेरेपी डे का थीम :-role of physiotherapy in management and prevention in low back pain को लेकर उनहोने काफी महात्वपूर्ण जानकारियो को संझा किया Dr preshan ranjan ने बताआ की कमर दर्द बहुत सारे अलग-अलग कारण से होते हैं जैसे कि: स्पाइनल कैनाल स्टेनोसिस, स्ट्रेन इंजरी, स्ट्रेस फ्रैक्चर, हर्नियेटेड डिस्क ,pivd जैसा बहुत सारे सारे अलग-अलग कारण से होता है इसके बचाव के लिए अनहोने बताया की कमर दर्द को ठीक कर ने में फिजियोथेरेपी कि बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है ….साथ ही प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए
Dr .Priyanka bariyar ने भी प्रारंभिक चरण में पीठ दर्द से संबंधित लक्षणों को रोकने के बारे में बताया ..और आखिर में डॉ shubhalaxmi ने back pain hone ke अलग अलग स्थिति के अनुसार अलग अलग तरह के rehabilitation management for back pain को समझाआ ……इस कार्यक्रम को ख़ाश और रोचक बनाया सभी टीम के सदस्य डॉ. शुभलक्ष्मी, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. अफजल, डॉ. आर्यन, डॉ. राहुल, डॉ. नेहा, डॉ. शिवानी, डॉ. शीला, डॉ. धीरज, डॉ. मेहर, डॉ. सबाना , रेखा, सुहेल, राहुल, सुशांत , काशिफ़, अताउल्लाह, मिनी, और बहुत सारे मेडिकल स्टाफ और मरीज़ ने मिल कर फ़िज़ियोथेरेपी की महत्व को समझा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *