नई दिल्ली । दिल्ली शराब नीति घोटाला कांड में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जहां ईडी इस मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को पहले ही जमानत मिल चुकी है, वहीं सीबीआई मामले का फैसला अब भी होना बाकी है। दायर याचिका में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। मिली जानकारी के अनुसार मामलों की सूची के अनुसार जस्टीस सूर्यकांत और जस्टीस उज्जल भुइयां की बेंच आज मामले में सुनवाई कर सकती है। शीर्ष अदालत ने 23 अगस्त को सीबीआई को मामले में जवाबी हलफनामा दायर करने की अनुमति दी थी और केजरीवाल को प्रत्युत्तर के लिए दो दिन का समय दिया था। बता दें कि केजरीवाल ने जमानत से इनकार किए जाने के खिलाफ और मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली हाई कोर्ट के बीते 5 अगस्त के आदेश को चुनौती दी है। आप संयोजक को 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। शीर्ष अदालत ने 14 अगस्त को मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर एजेंसी से जवाब मांगा।